सारण जिला के 41 किसान सलाहकारों के रिक्त पदों के लिए काउंसलिंग की तिथि तय ; जाने किस दिन होगी काउंसलिंग

सारण जिला के 41 किसान सलाहकारों के रिक्त पदों के लिए काउंसलिंग की तिथि तय ; जाने किस दिन होगी काउंसलिंग

CHHAPRA DESK – सारण जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष किसान सलाहकार चयन समिति अमन समीर के द्वारा बताया गया कि जिला में किसान सलाहकारों के कुल 330 पद स्वीकृत हैं। जिनमें 289 पर चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। शेष 41 पदों पर चयन कि प्रक्रिया किसी न किसी कारणवश अब तक लंबित है. जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि शेष लंबित 41 पदों पर चयन कि प्रक्रिया पुनः प्रारंभ की जा रही है. किसान सलाहकारों के चयन हेतु दिनांक 25 सितंबर से 28 सितंबर तक कृषि भवन, छपरा के सभागार में काउन्सिलिंग का आयोजन किया गया है.

बताया गया कि वर्ष 2014-15 में किसान सलाहकारों के चयन हेतु ऑनलाईन आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों दिनांक 25 से 28 सितंबर तक पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक अपने प्रमाण-पत्रों की मूल प्रति एवं स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति तथा दो स्वअभिप्रमाणित फोटो के साथ काउन्सिलिंग हेतु उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे. अभ्यर्थियों की सूची सारण जिला के NIC के वेवसाईट एवं जिला कृषि कार्यालय, सारण, छपरा के सूचना पट्ट पर देखा जा सकता है.

Loading

37
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़