CHHAPRA DESK – सारण जिले के दरियापुर थानान्तर्गत गंगाजल गांव में बीते दिन हुए चोरी मामले में पुलिस ने एक चोर को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर उसे कांड का सफल उद्वेदन कर दिया है. गिरफ्तार चोर दरियापुर थाना क्षेत्र के गंगाजल गांव निवासी प्रेम कुमार बताया गया है. जिसके पास से चोरी का सूटकेस बरामद किया गया. जिसमें से चोरी 03 जोड़ा चांदी का पायल, सोने का चेन, सोने का टॉप्स, मेहंदी छल्ला और चांदी का 02 लॉकेट के साथ चांदी का चैन -01, सुनहले रंग का हार 01 एवं 01 मोबाइल बरामद किया गया.
इस मामले में दरियापुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि बीते दिन थाना क्षेत्र के गंगाजल गांव निवासी शिवनाथ साह उर्फ सुखाल साह के पुत्र सुरेन्द्र साह के घर से अज्ञात चोरों द्वारा 01 शुटकेस चोरी किया गया था. जिसमें से चोरी 03 जोड़ा चांदी का पायल, सोने का चेन, सोने का टॉप्स, मेहंदी छल्ला और चांदी का 02 लॉकेट था.
उस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर दरियापुर थाना कांड सं०-033/23 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर प्रेम कुमार की गिरफ्तारी की गई तो उसके पास से चोरी का सूटकेस माल सहित बरामद कर लिया गया. जिसके बाद उसे जेल भेजा गया है.