जहरीला पदार्थ खिलाने से युवक की अस्पताल में मौ’त ; परिजन ढूंढ रहे अज्ञात को

जहरीला पदार्थ खिलाने से युवक की अस्पताल में मौ’त ; परिजन ढूंढ रहे अज्ञात को

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत रूपगंज मोहल्ला में किसी ने एक युवक को जहरीला पदार्थ खिला दिया. जिसके बाद वह युवक घर पहुंचा तो सोने चला गया. तबतक उसकी स्थिति बिगड़ गई और आनन फानन में परिवार वालों द्वारा उसे छपरा सदर स्थल पहुंचाया गया, जहां देखते ही देखते उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. मृतक छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत रूपगंज मोहल्ला निवासी ओमप्रकाश का 27 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार बताया गया है.

सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद वहां मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर स्थल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंपा गया. इस मामले में परिवार वालों के द्वारा भगवान बाजार थाना पुलिस को दिये गए फर्द बयान में बताया गया है कि वह घर से बाहर कहीं गया था. रास्ते में किसी ने उसे जहरीला पदार्थ खिला दिया है.

जिसके बाद वह घर पहुंचा और जाकर सो गया. उसी क्रम में उसकी स्थिति बिगड़ने लगी और उसके मुंह से झाग निकलने लगा. जिसके बाद वे लोगों से उठाकर रास्ता लेकर जहां उसकी मौत हुई है. परिवार वालों के द्वारा इस मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए जहर खिलाए जाने की बात बताई गई है. वहीं पुलिस जांच में जुटी है.

Loading

34
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़