एक युवक की संदे’हास्पद मौ’त के बाद परिवार में कोहराम

एक युवक की संदे’हास्पद मौ’त के बाद परिवार में कोहराम

SIWAN DESK –  सिवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र स्थित आईटीआई के समीप से एक युवक का शव बरामद किया गया. जिसके बाद मृतक की पहचान की गई. मृत युवक की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी साहेब राम का पुत्र अमरजीत प्रसाद के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया है. इस घटना के संबंध में परिवार वालों ने बताया कि वह बीती रात्रि भोजन करने के बाद घर से बाहर निकाला था, लेकिन लौटा नहीं.

सके बाद उसकी खोजबीन भी उनके द्वारा की जा रही थी.क्षघरवालो ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चला. आज सुबह स्थानीय लोगों ने देखा कि मैंरवा के आईटीआई रेलवे ट्रैक के किनारे एक शव पड़ा हुआ है. तब स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने मृतक अमरजीत के पॉकेट से बरामद आधार कार्ड और अन्य कागजातों के माध्यम से उसके

परिजनों को शव मिलने की सूचना दी. जिसके बाद परीजन शव की पहचान कर सके. इस मामले में मैरवा थानाध्यक्ष मनोज कुमार का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह खुलासा होगा कि उसकी मौत कैसे हुई है.

Loading

33
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़