CHHAPRA DESK – सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित सूर्यदेव सिंह इंटर कॉलेज में प्रभारी प्रिंसिपल बनने के विवाद में चली गोली से दो शिक्षक जख्मी हो गये. जिसके बाद कॉलेज परिसर सहित क्षेत्र में भी सनसनी फैल गई. वहीं आननफानन में जख्मी दोनों शिक्षकों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. गोली लगने से जख्मी शिक्षक शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नैनी गांव निवासी अरविंद कुमार सिंह एवं जलालपुर थाना क्षेत्र के नूर नगर गांव निवासी जागेश्वर सिंह बताये गये हैं.
घटना के संबंध में दोनों जख्मी शिक्षकों ने बताया कि वे लोग आज कॉलेज पर परीक्षा ले रहे थे. तभी कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रिंसिपल योगेंद्र सिंह अपने पुत्र नागेंद्र सिंह सहित अन्य पुत्रों के साथ पहुंचे और विवाद शुरू कर दिए. जिसके बाद उनके द्वारा मारपीट की जाने लगी और उनके पुत्र के द्वारा पिस्तौल निकाल कर फायरिंग की गई. रोकने के क्रम में अरविंद सिंह के हथेली को छेदते हुए गोली निकल गई.
जबकि जागेश्वर सिंह के शरीर को भी छूते हुए गोली निकली है. दोनों को लहुलुहान स्थिति में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. हालांकि सूचना मिलते ही जलालपुर थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन प्रारंभ की. फिलहाल समाचार प्रेषणतक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.