तेज रफ्तार का क’हर ; बाइक की ठोकर से वृद्ध महिला की मौ’त

तेज रफ्तार का क’हर ; बाइक की ठोकर से वृद्ध महिला की मौ’त

SIWAN DESK – सिवान जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां अनियंत्रित बाइक के धक्के से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. मृत महिला की पहचान सिवान जिले के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के बिंदुसार बुजुर्ग गांव निवासी समसुल हक मंसूरी की 80 वर्षीय पत्नी सायरा खातून के रूप में की गई. बताया जाता है कि वह महिला खाना खाकर टहल रही थी. तभी सड़क पार करने के दौरान एक अनियंत्रित बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया और फरार हो गया.

बाइक से जोरदार टक्कर के बाद महिला सड़क पर गिर गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उस महिला को आनन-फानन में सिवान सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भी काफी आक्रोश है. इस घटना की सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिवान सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है.

Loading

32
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़