CHHAPRA DESK – बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटरों के तार छपरा से लेकर पटना तक जुड़े हुए हैं. सिर्फ छपरा शहर के विभिन्न परीक्षा केदो पर 20 परीक्षार्थी समेत 21 की गिरफ्तारी एवं परीक्षा से पूर्व खैरा थाना क्षेत्र के खोदाई बाग में फॉर्च्यूनर से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एवं ब्लूटूथ डिवाइस बरामद होने के बाद चयन पर्षद के द्वारा जहां 1 अक्टूबर को दोनो पालियों में ली गई बिहार सिपाही परीक्षा को रद्द कर दिया,
वहीं आगामी 7 एवं 15 अक्टूबर को आयोजित परीक्षा को भी स्थगित कर दिया है.बता दे कि अब तक पुलिस को जो भी साक्ष्य मिले हैं उससे छपरा के फिजिकल एकेडमी एवं शीतलपुर स्थित प्रतिमा मैथमेटिक्स क्लासेस संचालक जहां छपरा में सेटिंग कर रहे थे. वही इन दोनों का संचालन पटना का करतार कोचिंग कर रहा था. उक्त मामले में पुलिस ने दरियापुर थाना क्षेत्र के बजहिया गांव निवासी धीरज कुमार राय को पर्याप्त साक्ष्य के साथ गिरफ्तार भी किया है,
जो की शीतलपुर में प्रतिमा मैथमेटिक्स कोचिंग चलाता था. वही फिजिकल अकादमी चलाने वाला जलालपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार राम को पुलिस तलाश कर रही है. इस मामले में सारण जिले में दर्ज प्राथमिकी में पटना के करतार कोचिंग संचालक को भी नामजद किया गया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
सिपाही भर्ती परीक्षा शुरू होने से पहले ही फिजिकल एकेडमी को आ गया था आंसर शीट
1 अक्टूबर को दो पालियों में आयोजित परीक्षा का आंसर शीट फिजिकल क्लासेस संचालक धर्मेंद्र कुमार के मोबाइल पर परीक्षा शुरू होने से पूर्व भी आ गया था. प्रथम पाली का आंसर शीट जहां 9:56 पर आया था वहीं द्वितीय पाली का आंसर परीक्षा शुरू होने से पहले 1:06 पर आ गया था. जिसमें कुल 92 प्रश्नों के उत्तर थे.
फॉर्च्यूनर गाड़ी से खुलेगा राज
सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग के लिए परीक्षा से 1 दिन पहले ही गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने खैरा थाना अंतर्गत खोदाई बाग गांव से काले रंग की फॉर्च्यूनर को जब्त किया था. जिसमें भारी मात्रा में ब्लूटूथ डिवाइस और वॉकी टॉकी मशीन के साथ एंटी जैमर मशीन भी उपलब्ध था. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. पुलिस जांच कर रही है, लेकिन फॉर्च्यूनर कर से सेटरों का पहुंचना किसी बड़े गिरोह और सफेद पोश की तरफ इशारा कर रहा है. जिनके द्वारा परीक्षा शुरू होने से पहले आंसर शीट भी तैयार कर लिया गया था.