CHHAPRA DESK – सारण जिला परिवहन विभाग के द्वारा शहर के नगर थाना चौक पर स्पेशल ड्राइव के दौरान 2 घंटे में 2 लाख का जुर्माना वसूल किया गया. उस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा. वहीं स्पेशल ड्राइव में बिना हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस एवं कागजात के ड्राईव करने वाले बाइक चालकों को पकड़ उनसे जुर्माना वसूल किया गया. वहीं सीट बेल्ट नहीं लगाने को लेकर चार पहिया वाहन चालकों से भी जुर्माना राशि की वसूली की गई है. शहर के थाना चौक पर चलाये गये अभियान के कारण बाइक चालक अपनी बाइक घूमकर भी भागने लगे. जबकि दर्जनों दो पहिया और चार पहिया वालों से ₹2 लाख का जुर्माना वसूल किया गया.
इस विषय पर जिला परिवहन पदाधिकारी शंकर शरण ओमी ने बताया कि यातायात नियमों के पालन एवं वाहन जांच का स्पेशल ड्राइव विभाग के द्वारा प्रारंभ किया गया है. जिसको लेकर प्रतिदिन शहर के किसी ने किसी चौक पर यह अभियान चलाया जाएगा. आज नगर थाना चौक पर इस अभियान के दौरान ₹2 लाख का जुर्माना दो पहिया और चार पहिया वालों से वसूला गया है. मौके पर डीटीओ के साथ प्रशिक्षु मोटरयान निरीक्षक कृष्ण कुमार एवं परिवहन विभाग के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.