SIWAN DESK – सिवान जिले के बरहड़िया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़हरिया तरवारा मुख्य मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है. मृत युवक सिवान जिले के बरहड़िया थाना क्षेत्र के हरदिया गांव निवासी विकर्मा प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार बताया गया है. जो कि अपने दोस्त पप्पू के साथ बाइक पर बैठकर पप्पू के दादा को लाने के लिए बड़हरिया जा रहा था.
तभी बड़हरिया तरवारा मुख्य मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रही बाइक के साथ भिड़ंत हो गई. जिसमें अरुण और इसका दोस्त पप्पू दोनों सड़क पर गिर गये. वहीं दूसरा बाइक सवार मौका पाकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बरहड़िया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां अरुण की स्थिति बेहद ही गंभीर देख डॉक्टरों ने सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
वहीं पप्पू का बरहड़िया के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. घटना के बाद पहुंचे परिजनों ने अरुण को सिवान के सदर अस्पताल में लेकर पहुंचे. जहां इलाज के क्रम में ही उसकी मौत हो गई. जिसके बाद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिवान सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया.