CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत शिव बाजार मोहल्ला में एक युवक को चाकू घोंप ₹20 हजार नकद एवं मोबाइल की लूट किए जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में जख्मी युवक को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. चाकू बाजी में जख्मी युवक शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत नई बाजार मोहल्ला निवासी मोहम्मद हदीस का 20 वर्षीय पुत्र शहाबुद्दीन बताया गया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शहाबुद्दीन पेंटर का काम करता है. वह ₹20000 लेकर जा रहा था. तभी पीर बाबा मजार के समीप तीन युवक उसको साथ लेकर शिव बाजार गए. जहां, उन लोगों ने उसके ऊपर चाकू से वार कर जख्मी कर दिया. जिसके बाद उसका एंड्राइड सेट मोबाइल एवं पॉकेट से ₹20000 नकद लेकर फरार हो गये. वहीं इस घटना के संबंध में उसकी बहन जुही खातुन व परिवार वालो ने बताया कि वह पंजाब नेशनल बैंक से ₹20000 निकासी कर घर आ रहा था तभी इस घटना को अंजाम दिया गया है.
हालांकि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वही जख्मी शहाबुद्दीन का उपचार छपरा अस्पताल में चल रहा है. जख्मी ने बताया कि उसे चाकू घोंपने वाले युवक शिव बाजार के रहने वाले हैं. जख्मी के द्वारा बताया गया कि सूरज और भुखल के द्वारा उसे चाकू घोंपा गया है हालांकि समाचार प्रेषण तक मामले में प्राथमिक की प्रक्रिया चल रही थी. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.