CHHAPRA DESK – छपरा-जलालपुर मुख्य मार्ग पर शहर से सटे श्याम चक के रेलवे ढाला संख्या-51 पर ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर इस रास्ते को और अवरुद्ध कर दिया गया है. फिलहाल इस रास्ते को करीब 10 दिनों तक अवरुद्ध किया गया है. बीती रात्रि से इस मार्ग को अवरूद्ध किए जाने के कारण सैकड़ो वाहनों को निर्माण कार्य स्थल से बैक होकर दूसरे रास्ते से सफर करना पड़ा. बता दे कि छपरा से जलालपुर जाने के क्रम में श्यामचक के समीप दो रेलवे फाटक एक साथ पड़ता है. जिसमें एक छपरा-बलिया रेलखंड का तथा दूसरा छपरा-सिवान रेलखंड का है.
इस रास्ते में प्राय: किसी ने किसी दल के बंद होने के कारण इस मार्ग पर लंबा जाम लग जाता है और राहगीरों को काफी परेशानी होती है. जिसको देखते हुए श्यामचक में एक ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है जो कि एक साथ दोनों रेलवे फाटक को पार कर दूसरी तरफ उतर रहा है. लेकिन निर्माण कार्य के काफी विलंब से होने के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वही निर्माण कार्य काफी हद तक पूरा होने के बाद अब रेलवे फाटक के समीप बने ओवर ब्रिज के पिलर पर गार्डर रखने का कार्य किया जा रहा है. जिसको लेकर ओवर ब्रिज निर्माण कंपनी के द्वारा 10 दिनों के लिए उस मार्ग को विरुद्ध किया गया है, ताकि ओवर ब्रिज के पिलर पर गार्डर रखा जा सके.
फिलहाल ब्रह्मपुर और बाजार समिति से मार्ग है सुलभ
छपरा-जलालपुर मार्ग के अवरूद्ध होने के कारण छपरा से करिंगा, उम्धा, नैनी, फकुली व जलालपुर जाने के लिए अब लोगों को बरहमपुर ब्रह्मपुर से बीटीटीई कॉलेज के रास्ते जाना पड़ रहा है. वहीं पूर्वी क्षेत्र से निकलने के लिए बाजार समिति से फोरलेन होकर करिंगा, उम्धा, नैनी, फकुली व जलालपुर जाना पड़ रहा है.