GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला पुलिस ने जिले के भठवा मोड़ पर के समीप छापेमारी कर लग्जरी कार से 1.02 क्विंटल चांदी बरामद कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर वाहन जांच के दौरान प्रशिक्षु डीएसपी सह कुचायकोट थानाध्यक्ष साक्षी राय के नेतृत्व में अपर थानाध्यक्ष मनोज कुमार के द्वारा लग्जरी कार की तलाशी के दौरान 1.02 क्विंटल चांदी बरामद कर जांच किया जा रहा है.
प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए प्रशिक्षु डीएसपी सह कुचायकोट थानाध्यक्ष साक्षी राय के बताया कि कुचायकोट थाना की पुलिस लगातार शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर वाहनों की जांच कर रही है. पुलिस एनएच के विभिन्न जगहों पर मौजूद है. भठवा मोड़ के पास वाहन अभियान में यूपी के तरफ से आ रहे एक कार को रोक कर तलाशी ली गई. जिसमें 1.02 क्विंटल चांदी बरामद मिला.
संतोषजनक जानकारी नहीं देने के कारण तीन लोगों को हिरासत में लेकर बरामद चांदी को जब्त कर लिया गया. गिरफ्तार तीनों लोग आगरा के रहने वाले बताये गये हैं, जो आगरा से चांदी को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर जा रहे थे. चांदी के साथ पकड़े गए तीनों लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
प्रेस वार्ता के दौरान प्रशिक्षु डीएसपी श्री राय ने बताया कि जांच के दौरान में से 1.02 क्विंटल चांदी बरामद किया गया. जिसके बाद कार सवार तीनों व्यक्ति से चांदी से संबंधित कागजात की मांग की गई तो उनके पास कोई कागजात मौजूद नहीं था. जिसको लेकर चांदी की जब्ती कर इस बात की सूचना इनकम टैक्स एवं सेल टैक्स विभाग को दी गई है. फिलहाल जांच जारी है.