PATNA DESK – बिहार में अपराधियों का खौफ दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बिहार के नालंदा से आ रहा है, जहां बेखौफ अपराधियों ने रहुई थाना क्षेत्र इलाके के सोसंदी गांव निवासी यूट्यूबर हराधन कुमार के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी है. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर फेमस होने की वजह से उसकी हत्या हुई है.
वहीं यूट्यूबर हराधन कुमार की हत्या को लेकर मृ’तक की बहन का कहना है कि यूट्यूब पर ज्यादा फेमस होने के कारण ही हराधन कुमार की गर्दन रेतकर हत्या किया गया है. मृ’तक की बहन ने बताया कि उसके पिता के निधन होने के बाद हराधन कुमार ट्यूशन पढ़ाकर और यूट्यूब पर रील बनाकर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता था. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर सोसंदी पंचायत के मुखिया सिंकु सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.