CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां भोजन पकाने के दौरान रसोई गैस पाईप फटने से 5 लोग झुलस गये. घटना जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के बंगरा गांव की है. जहां रसोई गैस से लगी आग में महिला व बच्चों समेत एक ही घर के पांच लोग झुलस गए हैं. सभी लोगों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है.
झुलसने वालों में गड़खा थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी चंदन सिंह, उनकी पत्नी बसंती देवी, पुत्र राहुल और पुत्री रुचि व रागिनी शामिल हैं. झुलसे सभी लोगों का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. सदर अस्पताल में उपचार के दौरान झुलसने से घायल चंदन सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी बसंती देवी घर में गैस चूल्हे पर खाना पका रही थी. उसी दौरान किसी तरह गैस पाइप लीक होने लगी.
तेजी से निकल रही गैस में लगी आग ने अचानक जोर पकड़ लिया और खाना बना रही बसंती देवी सहित परिवार के पांच लोग झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गये. परिवार के सदस्यों को ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाकर बचाया गया. बताते चलें कि चंदन के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. ऐसी स्थिति में वह परिवार दवा खरीदने में भी सक्षम नहीं है. फिलहाल छपरा सदर अस्पताल में उनका उपचार जारी है.