नवरात्र पूजा को ले नदी में स्नान कर रहे थे श्रद्धालु ; दिखा घड़ियाल तो बिना स्नान किए भागे ; वन विभाग ने घड़ियाल को किया रेस्क्यू

नवरात्र पूजा को ले नदी में स्नान कर रहे थे श्रद्धालु ; दिखा घड़ियाल तो बिना स्नान किए भागे ; वन विभाग ने घड़ियाल को किया रेस्क्यू

CHHAPRA DESK – सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत आमी नदी घाट पर मछली मार रहे मछुआरों के जाल में घड़ियाल फंस गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचित किया. सूचना पर वनपाल भीम कुमार, वन रक्षक मनीषा कुमारी और सुवेन्दु शेखर मौके पर पहुंचे और घड़ियाल को कब्जे में लिया गया. इस मामले में सारण वन प्रमंडल पदाधिकारी रामसुंदर ने कहा कि पशु चिकित्सक द्वारा प्रारंभिक निरीक्षण और टैगिंग के बाद घड़ियाल को वापस गंडक नदी में छोड़ दिया जाएगा.

बचाया गया घड़ियाल 10 फीट लंबा है और लोग आमतौर पर इसे मगरमच्छ समझ लेते हैं. घड़ियाल प्राकृतिक रूप से गंडक नदी में पाया जाता है और यह सूर्य की रोशनी के लिए नदी से बाहर किनारों पर आता है. घड़ियाल मछली खाने वाला है, यह आमतौर पर हानिरहित होता है और मनुष्यों पर हमला नहीं करता है. उकसाए जाने पर यह हमला कर सकता है. यह वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत संरक्षित है और घड़ियाल को नुकसान पहुंचाने पर 3 साल की जेल और जुर्माना लगेगा.

Loading

57
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़