गंगा नदी में बालु लदी नाव पलटने से एक मजदूर लापता ; अन्य मजदूरों ने तैरकर बचाई जान, तलाश में जुटी एसडीआरएफ टीम

गंगा नदी में बालु लदी नाव पलटने से एक मजदूर लापता ; अन्य मजदूरों ने तैरकर बचाई जान, तलाश में जुटी एसडीआरएफ टीम

PATNA DESK – बालु लदी नाव के गंगा नदी में पलटने से उसपर सवार एक मजदूर लापता हो गया. जबकि अन्य मजदूर किसी तरह तैरकर बाहर निकल गये. घटना राजधानी पटना से सटे मनेर थाना क्षेत्र के गौरिया स्थान स्थित गंगा नदी घाट की है. घटना बीती रात्रि की बतायी गई है. बताया जाता है कि बीती रात अचानक तेज आंधी से बालु लदी नाव डूब गया. जहां नाव पर लगभग एक दर्जन मजदूर सवार थे. जिसमें से एक मजदूर अभी भी लापता है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव की तलाश में जुटी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार बीते रात्रि आई तेज आंधी के कारण यह हादसा बताया जा रहा है. जहां नाव पर बालु लोड कर सभी मजदूर वापस लौट रहे थे. तभी मनेर थानाक्षेत्र के गौरैया स्थान के पास तेज आंधी और बारिश के कारण संतुलन बिगड़ा और पूरा नाव गंगा नदी में समा गया. घटना में एक मजदूर फिलहाल लापता है, जो प्रशासन के द्वारा सूचना दिया गया है.

हालांकि अन्य मजदूर तैरकर बाहर निकल गए थे. फिलहाल एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर शव की तलाश में जुट गई है. वही मनेर थानाध्यक्ष संजय शंकर ने बताया कि थाना क्षेत्र के गौरैया स्थान के पास बीते रात्रि बालु लोड नाव तेज आंधी और बारिश के कारण पलट गया है, जिसमें कई मजदूर तो बाहर निकल गए लेकिन एक मजदूर अभी भी लापता है, जिसकी सूचना परिजनों के द्वारा दिया गया है. फिलहाल शव की तलाश एसडीआरएफ की टीम कर रही है.

गौरतलब हो कि पटना जिले के मनेर क्षेत्र बालु बालु घाटों से जाना जाता है और आए दिन मनेर के तमाम बालु घाटों पर नाव हादसा देखने को मिलता है. बालु ओवरलोडिंग हो या अवैध खनन के कारण लगातार इस तरह के हादसे सामने आते रहते हैं. जिला प्रशासन की तरफ से करवाई तो होती है लेकिन बालु कारोबारी हो या बालु माफिया फिर से लग जाते हैं. जिसका नतीजा यह है कि आए दिन मजदूरों की मौत गंगा नदी में डूबने से हो रही है.

Loading

49
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़