VAISHALI DESK – पुलिस ने जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुए स्वर्ण व्यवसायी लूटकांड का सफल उद्भेदन कर दिया है. उसे लूटकांड में शामिल 2 अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने लुटे गए 3 किलो चांदी को भी बरामद किया है. वही गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है. साथ ही लूट में प्रयोग किया गया बाइक भी बरामद कर लिया गया है.
बता दें कि बीते 13 अक्टूबर को बिदुपुर थाना अंतर्गत मथुरा बादाम चौक के समीप स्थित छोटेलाल सोना-चांदी दुकानदार संजीत कुमार अपने दुकान में चांदी के जेवर से भरा बैग रख रहे थे, तभी बाइक से आए अपराधी पिस्तौल की नोक पर बैग लेकर फरार हो गए थे. उस दौरान पिस्टल के बट से मारकर स्वर्ण व्यवसायी को भी घायल कर दिया था. इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मामले की छानबीन में जुटी थी.
इस बीच लूट में प्रयोग की गई बाइक की पहचान की गई और उस लूटकांड में शामिल दो अपराधियों को देसी कट्टा एवं लूटे गए चांदी के आभूषण में से 3 किलो चांदी का आभूषण बरामद कर लिया गया. जिसके बाद उस लूट कांड में फरार चल रहे अपराधी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.