दो साइकिल की टक्कर में चाकू’बाजी ; एक युवक गंभीर

दो साइकिल की टक्कर में चाकू’बाजी ; एक युवक गंभीर

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के गड़खा थाना अंतर्गत जलाल बसंत गांव के समीप दो साइकिल की टक्कर के बाद एक युवक ने मारपीट के बाद दूसरे युवक को चाकू घोंप कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी युवक जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के जलाल बसंत गांव निवासी मुंद्रिका मांझी का 21 वर्ष के पुत्र राहुल कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि राहुल मेला घूमने के लिए साइकिल से जा रहा था. तभी विपरीत दिशा से आ रही साइकिल सवार से उसकी साइकिल टकरा गई. जिसके बाद दोनों जमीन पर गिर पड़े और इस बीच दूसरे युवक ने उसके साथ मारपीट करने के बाद उसे चाकू घोंप दिया.

जिससे वह जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां बेहतर चिकित्सा के लिए उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है जहां इलाज के क्रम में जख्मी राहुल कुमार ने बताया कि वह साइकिल से मेला घूमने जा रहा था. तभी विपरीत दिशा से आ रहे साइकिल सवार ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दिया. जिसके बाद दोनों ही गिर पड़े और वह उठकर उसके साथ मारपीट करने के बाद चाकू घोंप दिया. फिलहाल जख्मी युवक का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.

Loading

273
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़