पैसे के अभाव में नहीं हो पा रहा था उचित इलाज ; निशुल्क उपचार और दवा के साथ किया ऑपरेशन तो परिजनों ने कहा भगवान हैं डॉ शैलेंद्र

पैसे के अभाव में नहीं हो पा रहा था उचित इलाज ; निशुल्क उपचार और दवा के साथ किया ऑपरेशन तो परिजनों ने कहा भगवान हैं डॉ शैलेंद्र

CHHAPRA DESK – गरीबी में रविरंजन का उचित उपचार नहीं हो पा रहा था. एक्सीडेंट के बाद पैर में इंफेक्शन हो गया जिसके बाद वह लोग उसे दिखाने ले गये तो डॉक्टर द्वारा बताया गया कि अब पैर काटना पड़ेगा. यह सुनकर घर वालों में रोना-पीटना लग गया. गंभीर से जख्मी रवि रंजन का उम्र 18 वर्ष ही है. वह रिविलगंज थाना क्षेत्र के अवली गांव निवासी योगेंद्र महतो का पुत्र है. परिवार में ना तो पैसे का जोर है और ना ही आयुष्मान कार्ड है. ऐसी स्थिति में उसका इलाज करवाना घर वालों के बस में नहीं था. तब उनके एक परिचित टेकनिवास के रहने वाले सुबोध कुमार के द्वारा इस घटना की जानकारी शहर के प्रसिद्ध बालाजी ऑर्थो केयर के संचालक सह ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह को दी गई. तब उन्होंने पीड़ित रवि रंजन के परिवार की दयनीय स्थिति को देखते हुए निशुल्क ऑपरेशन करने की बात कही गई.

तब पीड़ित परिवार उसे लेकर बालाजी ऑर्थो केयर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर शैलेंद्र कुमार के द्वारा उस युवक का पैथोलॉजिकल जांच करवाने के बाद नऑपरेशन किया और उन्होंने बताया कि ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा है. उसका पैर काटना नहीं पड़ेगा. वह ठीक हो जाएगा, लेकिन लंबे समय तक उपचार में रहना पड़ेगा. उसे पूरी तरह ठीक करने तक का पूरा खर्च वह स्वयं वहन करेंगे. जिसके बाद रवि रंजन और उसके परिवार वालों ने कहा कि यह ऑपरेशन उनके बस से बाहर का था लेकिन डॉक्टर साहब ने निशुल्क ऑपरेशन के साथ जांच और दवा का खर्च भी स्वयं वहन किया है, जो की समाज सेवा की एक बड़ी मिसाल है.

Loading

58
E-paper Social ब्रेकिंग न्यूज़