CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफ्फसिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नशीला पदार्थ स्मैक के साथ दो कारबारियों को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि मुफस्सिल थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि थानान्तर्गत घोष कॉलोनी में दो युवक स्मैक का बिक्री एवं सेवन कर रहे हैं. उक्त गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना पुलिस दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 02 युवक को कुल 12.600 ग्राम स्मैक एवं 02 मोबाइल के साथ गिरफ़्तार किया गया.
इस संबंध में मुफस्सिल थाना कांड संख्या- 858/23 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार दोनों कारोबारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढा निवासी अभिषेक कुमार एवं शेखर कुमार बताये गये हैं. जिनके पास से 12.600 ग्राम स्मैक एवं दो मोबाइल बरामद किया गया है. छापेमारी टीम में प्र०पु०अ०नि० सुजीत कुमार, प्र०पु० अनि राम निवास कुमार एवं मुफस्सिल थाना के अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.
शराबबंदी के बाद गांजा और स्मैक जिले में काफी सुगमता से उपलब्ध हो रहा है. नशे के आदी लोग इसे सुविधा से प्राप्त कर रहे हैं और यह कारोबार बेरोकटोक चल रहा है. जिसकी गिरफ्त में युवा तेजी से आ रहे हैं. हालांकि विगत महीने भी मुफस्सिल थाना पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के साढा मोहल्ला से कुछ स्मैकियों को स्मैक की पुड़िया के साथ गिरफ्तार किया गया था.