ब्रेकिंग: गोपालगंज में दुर्गा पूजा पंडाल के समीप मची भगदड़ में बच्चा समेत 3 की मौत

ब्रेकिंग: गोपालगंज में दुर्गा पूजा पंडाल के समीप मची भगदड़ में बच्चा समेत 3 की मौत

GOPALGANJ DESK – बिहार के गोपालगंज जिले से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पूजा पंडाल में भगदड़ मचने से एक बच्चा एवं दो महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. वही उस दौरान कुछ लोग घायल भी बताए जाते हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजा दल पूजा पंडाल के द्वार से थोड़ी दूर पहले भीड़ में 1 बच्चा गिर कर दब गया था. बच्चे को बचाने के क्रम में दो बुजुर्ग महिलाएं झुकी और भीड़ में दब गई.

जिससे दोनो महिलाओं को सांस लेने में दिक्कत हुई. हालांकि आनन-फानन में उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. वहीं पंडाल के समीप मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट और पुलिस बल ने तत्काल स्थिति नियंत्रण में लिया और लोगों को भीड़ से अलग किया गया, जिसके बाद स्थिति सामान्य हो गई. इस घटना की पुष्टि गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात के द्वारा की गई है.

Loading

57
Uncategorized