पूजा पंडाल से डांस कर लौटा था ; फं’दे से लट’कता मिला शव ; ह’त्या या आ’त्मह’त्या जांच में जुटी पुलिस

पूजा पंडाल से डांस कर लौटा था ; फं’दे से लट’कता मिला शव ; ह’त्या या आ’त्मह’त्या जांच में जुटी पुलिस

CHHAPRA DESK – साहिल आर्केस्ट्रा पार्टी में डांसर का काम करता था. देर रात वह पूजा पंडाल में डांस करने के बाद घर लौटा था. सुबह में उसका शव उसके पलंग के ऊपर फंदे से लटकता हुआ पाया गया. हालांकि उसका पैर बेड पर ही टिका हुआ था. सूचना के बाद उसके घर वाले पहुंचे और रोना-पीटना लग गया. वही मौके पर पहुंची परसा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए उसका शव छपरा सदर अस्पताल भेजा गया,

जहां पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिवार वालों के हवाले कर दिया गया. मृतक जिले के परसा थाना क्षेत्र निवासी स्व मैनुद्दीन का पुत्र साहिल बताया गया है. पोस्टमार्टम कराये जाने के दौरान मृतक के चाचा मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि साहिल क्रिया के घर में अकेले रहता था. पूजा पंडाल में डांस करने के बाद लौटा था और सुबह में उसका शव उसके कमरे से बरामद किया गया है. परिवार वालों का आरोप है कि फंदे पर लटकाने के दौरान उसका पैर पलंग पर आ गया था.

ऐसी स्थिति में उन्हें आशंका है कि किसी के द्वारा उसकी हत्या कर फंदे पर लटका दिया गया है ‌. वहीं इस मामले में परसा थाना अध्यक्ष ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस पदाधिकारी को भेजा गया था. वह इस घटना में उन्होंने बताया कि यह हत्या है या आत्महत्या जांच का विषय है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.

Loading

50
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़