CHHAPRA DESK – दशहरा मेला घूमने के लिए वह ससुराल लाया था. जहां सड़क हादसे का शिकार हो गया. घटना सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र की है. जहां मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के पारु थाना क्षेत्र निवासी भूटन साह बताया गया है. इस घटना की जानकारी मिलते के साथ ही उसके ससुराल एवं घर वालों में कोहराम मच गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह मुजफ्फरपुर से मेला घूमने के लिए सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र अपने ससुराल आया था,
जहां साइकिल से मेला घूमने के दौरान साइकिल से जा रहा था, तभी पिकअप वैन की चपेट में आने से उसकी मौत अस्पताल पहुंचने के दौरान हो गई. इस सूचना के बाद जहां परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं भेल्दी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है.
छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिवार वालों ने बताया कि वह मेला घूमने के लिए ससुराल आया था. तभी मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित पिकअप वैन ने उसकी साइकिल को रौंद दिया जिससे उसकी मौत हुई है.