CHHAPRA DESK – सारण जिले के इसुआपुर थानान्तर्गत अगौथर सुन्दर गांव में हुई चाकू बाजी में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसके बाद आनन-फानन में उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. जख्मी युवक जिले के इसुआपुर थानान्तर्गत अगौथर सुन्दर गांव निवासी निवासी कलामुद्दीन का पुत्र शौकत अली बताया गया है. इस संबंध में जख्मी के आवेदन पर इसुआपुर थाना कांड संख्या-280/23 भादवि दर्ज कर पुलिस नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार करने में लगी है.
इस बात की पुष्टि करते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि ऐसी सूचना प्राप्त हुई कि शौकत अली को उसी गांव के ऋषभ पाण्डेय द्वारा लाठी-डंडा एवं चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया है. प्राप्त सूचना पर इसुआपुर पुलिस दल घटना स्थल पर पहुंचकर जख्मी को अस्पताल भेजा गया जहां इलाजरत व खतरे से बाहर है. वही नामजद युवक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.