अंततः नरसंहार का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे ; 10 महीने से स्पेशल टीम लगी थी पीछे ; जाने किस नेता ने धमकी के साथ उसके ऊपर रखा था इनाम

अंततः नरसंहार का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे ; 10 महीने से स्पेशल टीम लगी थी पीछे ; जाने किस नेता ने धमकी के साथ उसके ऊपर रखा था इनाम

PATNA DESK – अंततः नरसंहार का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. बिहार पुलिस टीम के साथ 10 महीने से उसके पीछे लगी थी और लगातार छापेमारी के बाद वह अपने ठिकाने बदलता रहा था. उसके उपर एक चर्चित राजनेता ने 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था. नरसंहार के आरोपी कुख्यात मोहन ठाकुर उर्फ मोहना ठाकुर को झारखण्ड से गिरफ्तार किया गया है. कटिहार में छह लोगों की हत्या करने वाले ठाकुर को आखिर बिहार पुलिस ने दबोच ही लिया. पुलिस ने उसे झारखंड के देवघर स्थित जसीडीह से गिरफ्तार किया है.

वह अपराधी 50 हजार का इनामी और एक दो हत्या नहीं बल्कि नरसंहार करने वाला कुख्यात अपराधी मोहन ठाकुर उर्फ मोहना ठाकुर है. उसकी गिरफ्तारी भागलपुर और कटिहार पुलिस की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी में कर की है. इस बात की जानकारी भागलपुर एसएसपी आनंद कुमार ने दी है. पुलिस का कहना है कि बिहार से लेकर बंगाल तक उसके आपराधिक कारनामें हैं, जिसमें लगभग ढाई दर्जन से अधिक मामले सरकारी फाइलों में दर्ज हैं. वहीं लोगों का कहना है कि ऐसे अनगिनत मामले भी हैं जो थानों में दर्ज नहीं हो सके.

कटिहार में हुआ था नरसंहार

दो दिसंबर को कटिहार जिला के बकिया दियारा में दो गुटों के बीच वर्चस्व के लिए फायरिंग हुई थी. जिसमें करीब आधा दर्जन मौत की आशंका की गई थी. पुलिस ने एक शव बरामद होने पर एक ही मौत की पुष्टि की थी लेकिन फिर मनिहारी थाना क्षेत्र के कमालपुर दियारा में नदी में बहती हुई कई लाशें बरामद की गई. फिर चार जनवरी की शाम को कटिहार के कुरसेला में दो पक्षों में गोलीबारी हुई जिसमें खेत में काम कर रहे किसान की जान चली गई थी.

गिरोह के कई अपराधी हो चुके हैं गिरफ्तार

घटना के बाद कटिहार पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स ने गुजरात के सूरत से मोहन ठाकुर गिरोह के मुख्य शूटर सुमन कुंवर, धीरज सिंह, अमन तिवारी और अभिषेक उर्फ टाइगर को गिरफ्तार किया था. एफआईआर में नामजद 23 आरोपियों में से इन चारों को मिलाकर तबतक 12 अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी. लेकिन, मोस्ट वांटेड आरोपी गिरोह का सरगना मोहन ठाकुर अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर था.

 

एक राजनेता जिसने इनाम रखने के साथ ही दे दी थी धमकी

गैंगवार में सुनील यादव गैंग के लोगों की हत्या होने के बाद बिहार की राजनीति सियासत काफी तेज हो गई थी. यादवों की तरफ से पप्पू यादव ने कहा कि – “या तो मरेंगे या मारेंगे, चैलेंज है मेरे लिए. कानून हाथ में नहीं लेंगे, लेकिन छोड़ेंगे नहीं. जिस राज्य की पुलिस उसे पकड़ कर लाएगी, उसे दो लाख का इनाम देंगे.”

मोस्ट वांटेड की मां है मोहना, चांदपुर की मुखिया

कटिहार में मोहना चांदपुर एक जगह है, जिसकी मुखिया हैं मोस्ट वांटेड मोहन ठाकुर उर्फ मोहना की मां. मोहन ठाकुर नाम है, लेकिन यह जाति से भूमिहार है. इसके गैंग में अन्य जातियों के भी लोग हैं, लेकिन कुछ लोगों ने मोहन ठाकुर की जाति के कारण इसे भूमिहारों का गैंग प्रचारित कर दिया है. इस प्रचार को सहारा इसलिए मिला, क्योंकि सामने सुनील यादव का गैंग है. इसमें यादव जाति के ही ज्यादा लोग हैं. इन दोनों के बीच दियारा की जमीन और उसकी फसल को लेकर गैंगवार चलता रहता है. कई बार राजनीतिक और जातिगत कारणों से भी गैंगवार हुआ है, क्योंकि पंचायत सरकार में भी वर्चस्व की लड़ाई चल रही है.

Loading

57
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़