मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में डूबे 3 बच्चे ; तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम

मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में डूबे 3 बच्चे ; तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम

PATNA DESKपटना जिले के दानापुर अनुमंडल अंतर्गत मनेर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान तीन बच्चे गंगा नदी के गहरे पानी में डूब गए. इस घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग वहां पहुंचे और शव की खोजबीन जारी की लेकिन कुछ पता नहीं चला.जिसके बाद लापता बच्चों को खोजने को लेकर एसडीआरएफ की टीम और गोताखोर को लगाया गया. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार दशहरा को लेकर मनेर थाना क्षेत्र के व्यापुर गांव में मां दुर्गा की (छोटी) प्रतिमा स्थापित की गई थी.

प्रतिमा का विसर्जन बीते कल यानि मंगलवार को होना था लेकिन किसी कारण से मंगलवार को विसर्जन नहीं हो सका.आज बुधवार को प्रतिमा विसर्जन के लिए नदी तट पर सभी लोग पहुंचे थे.bउसी दौरान नदी में दो बच्चों ने अपना संतुलन खो दिया और नदी में डूब गये. जिसको देखकर तीसरे बच्चे ने भी नदी में छलांग लगा दिया. दानापुर के एएसपी अभिनव धीमान ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मूर्ति विसर्जन के लिए व्यापुर नदी में आए तीन बच्चे लापता है. जिनकी खोज के लिए एसडीआरएफ की टीम और गोताखोर को लगाया गया है.

Loading

67
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़