MUZAFFARPUR DESK – बिहार के मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत कटरा थाना क्षेत्र के जजुआर में अपराधियों ने घर में घुसकर एक ही परिवार के चार लोगों को गोली मार दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत फैल गया. वहीं घटना को लेकर भारी संख्या में लोगों की मौके पर भीड़-भाड़ लग गई. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी लोगों को इलाज के लिए बैरिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.
वहीं सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. पुलिस ने घटनास्थल से आधा दर्जन से अधिक खोखा भी बरामद किया है. घायलों में हेमा ठाकुर (55), उनकी पत्नी मोती देवी (45), उनका बेटा अंकित कुमार (26) और अमन कुमार शामिल है. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना है. तनाव कम करने के लिए पुलिस लगातार कैंप कर रही है.
अपराधियों ने घर पर की अंधाधुंध फायरिंग
डीएसपी पूर्वी सहरियार अख्तर ने सभी जख्मी से घटना को लेकर पूरी जानकारी लिया है. उन्होंने घटना का कारण आपसी विवाद बताया है. डीएसपी पूर्वी ने बताया कि इलाके की नाकेबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. ग्रामीणों ने बताया है कि हेमा ठाकुर के परिवार के लोग बुधवार की देर रात करीब 12 बजे खाना खाने के बाद अपने घर में सोने के लिए बेड पर जा रहें थे. तभी बाइक सवार अपराधियों ने उनके घर पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज से पूरे इलाके थड़ा उठा. आवाज बंद होने पर जब हेमा ठाकुर के घर पर लोग पहुंचे तो सभी जख्मी हालत में पड़े थे.