CHHAPRA DESK – छपरा में प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नई बाजार मोहल्ले में असामाजिक तत्वों द्वारा मूर्ति पर किए गए पथराव मामले में प्राथमिकी के बाद दूसरी प्राथमिकी पूजा समिति के सदस्यों एवं डीजे संचालकों पर हुई है. यह प्राथमिकी भगवान बाजार थाने में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक सुधीर कुमार के बयान प्रदर्शन की गई है. जिसमें उनके द्वारा बताया गया है कि 11 पूजा समिति के अनुज्ञप्तिधारियों के द्वारा अनुज्ञप्ति में वर्णित नियमों का उल्लंघन किया गया है. जिसमें 11 पूजा समिति के दो-दो सदस्यों सहित तीन डीजे संचालकों को भी नामजद किया गया है. उनके विरुद्ध धारा-188/353 IPC & Schar Control of use and play of loudspeaker Act. 1955 के तहत कार्रवाई की गई है.
इन लोगों पर दर्ज हुई है नामजद प्राथमिकी
1. दिलिप कुमार पिता- रामेश्वर राय सा०-नई बाजार 2. अनिमेष सुमार पटेल पिता- मनोज कुमार सा०-कटरा बाजार खजांची मंदिर 3. प्रमोद कुमार दास पिता-गणेशराम सा०-नई बाजार 4 रामधनी राय पिता- चुल्हन राय-छोटा ब्रह्मपुर 5. राजकिशोर चौधरी पिता- -जदू चौधरी नबीगंज 6. रामेश्वर राम पिता- गुरु चरण राम सा- गुदरी बाजार टक्कर गोड़ 7. सोनू कुमार पे०- सूरज महतो नवीगंज बिनटोली 8. हरेराम प्रसाद (हरिजी) पिता- स्व- विश्वनाथ प्रसाद सा० शिव बाजार देलाजी के मंदिर के पास 9. कृष्ण कुमार साह पिता- अरुण कुमार साह सा-काशी बाजार महरानी स्थान 10. अभिमन्यु कुमार पिता- ओम प्रकाश गुप्ता 11.
हरेन्द्र सिंह पिता- राम एकबाल सिंह सा- दौलतगंज गांधी विद्यालय के पास 12. धर्मेन्द्र कुमार पिता- राजेन्द्र राय सा०- नई बाजार 13. सत्येन्द्र कुमार पिता- श्यामबाबू राय सा० नई बाजार 14. तरुण कुमार पिता- मुनीलाल राम सा-नई बाजार 15. कन्हैया कुमार पिता- -जयकिशोर यादव सा- छोटा ब्रह्मपुर दादा मजार के पास 16. राजकिशोर चौधरी पे० यदू चौधरी सा- मासूमगंज 17. सोनू कुमार पिता-सूरज चौधरी नबीगंज 18. अमरनाथ साह पिता- अम्बिका साह सा०-शिव बाजार देलाजी के मन्दिर के पास 19. विष्णु कुमार पिता- कपिलमुनी सात सा- काशी राजार 20. मोहन मांझी पिता- शोखतार मांझी सलापतगंज 21.
भगवान कुमार भगवान कुमार पिता- विशम्भर प्रसाद सा- सिन्हा लाज दौलतगंज 22. मुकेश राय पिता-बालेश्वर राय सा- गांधी हाई स्कूल दौलतगंज रतनपुरा 23. अनिल राय पे०-बालेश्वर राय सा- गांधी उच्च विद्यालय दौलतगंज रतनपुरा तथा 24. रॉक स्टार डीजे एवं 25. प्रिन्स साउंड कन्हौली के मालिक को मना करने पर सभी उत्तेजित हो गए तथा जोर-जोर से पुलिस बल पर चिल्लाने लगे एवं लाईसेंस के शर्तों को मना करने के बावजूद खुल्लम खुल्ला उल्लंघन करते रहे.