CHHAPRA DESK – सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत मटियार गांव के समीप बीते एक नवंबर की देर शाम सरयु नदी में नाव पलटने से मृत सात लोगों में से चौथे शव को चौथे दिन बाद रिविलगंज थाना क्षेत्र स्थित नदी घाट से बरामद किया गया है. जबकि दो शव अभी भी लापता हैं. चौथे शव की पहचान जिले के मांझी थाना अंतर्गत मटियार गांव निवासी धनजी प्रसाद की पुत्री रमिता कुमारी के रूप में की गई है.
जिसकी सूचना पर रिविलगंज थाना पुलिस ने नदी घाट से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां इस सूचना के बाद परिवार वाले रोते-पीटते पहुंचे और सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद रात्रि में ही शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं लापता अन्य दो लोग जो एक ही परिवार के बताए जाते हैं, जिनमें शत्रुघ्न प्रसाद की पुत्री तारा देवी, मनजी प्रसाद की पुत्री पिंकी कुमारी की खोज जारी है.
विदित हो कि एक नवंबर की शाम जिले के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत मटियार गांव के समीप सरयु नदी में नाव पलटने से 18 लोग लापता हुए थे, लेकिन एक-एक करके 12 लोग किसी तरह बचकर बाहर निकल गये. जबकि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान दो महिलाओं के शव को बरामद कर लिया गया था. जिनकी पहचान स्थानीय
निवासी मुन्ना प्रसाद की पत्नी छठिया देवी एवं शिव वचन प्रसाद की पत्नी फूल कुमारो देवी के रूप में की गई थी. वहीं तीसरे शव को डोरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मेला घाट के सामने गंगा नदी से बरामद किया गया था. जिसकी पहचान नाव हादसे मे लापता मटियार गांव निवासी स्व धर्मनाथ राम के 45 वर्षीय पुत्र सुभाष राम के रुप मे की गयी थी.