CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जिसके बाद मृतक की पहचान जिले के डेरनी थाना अंतर्गत रसूलपुर गांव निवासी विनोद बिहारी शर्मा के 23 वर्षीय पुत्र मेधभूषण शर्मा के रूप में की गई. सूचना के बाद परिवार वालों कोहराम मच गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है.
वही पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. बताया जाता है कि वह युवक किसी कार्य से शहर आ रहा था, तभी गड़खा थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान के बाद परिवार वालों को सूचना दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा.