CHHAPRA DESK – छपरा-पटना मुख्य मार्ग पर डोरीगंज थाना अंतर्गत सिंगही गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार एक मजदूर को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. मृत महिला की पहचान जिले के डोरीगंज थाना अंतर्गत सिंगही ढाला गांव निवासी स्वर्गीय दरबारी राय के 28 वर्षीय पुत्र संजय कुमार के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जाता है वह नाव पर मजदूरी करता था. आज रात्रि घर से महज कुछ कदम की दूरी पर अनियंत्रित ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.
जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर हर्षित राज ने जांचोंपरांत उसे मृत्यु घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. बताते चलें कि संजय कुमार को चार छोटे-छोटे बच्चे हैं. अब उसकी मौत के बाद परिवार के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है. क्योंकि, उसी की कमाई से उसका पूरा परिवार का भरण पोषण होता था. अब पीड़ित परिवार की निगाहें सरकारी अनुदान पर टिकी हुई है. जिससे कि बच्चों की परवरिश सो सके.