CHHAPRA DESK – गोपालगंज के टेंपो चालक की छपरा में चाकू गोदकर नि’र्मम हत्या कर दी गई है. मामला सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिठोरी नहर के समीप का है. उसका शव टेंपो पर ही पड़ा हुआ था. जबकि उसके गले में काला गमछा से फंदा लगाया गया था. जिससे प्रतीत होता है कि टेंपो में ही उसकी गला पहले गमछा दबाया गया है और उसके बाद चाकू से गोदा गया है. जिससे कि वह शोर नहीं मचा सके.

सूचना के बाद बनियापुर थाना अध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया. जिसके बाद मृतक के पॉकेट से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत नया टोला पिपरा गांव निवासी शंभू दास के 30 वर्षीय पुत्र मुन्ना दास के रूप में की गई. सूचना के बाद बनियापुर थाना अध्यक्ष के द्वारा इस घटना की सूचना बैकुंठपुर थाना को दी गई और यह जानकारी मृतक के परिवार वालों को मिली
सूचना के बाद परिवार वाले छपरा पहुंचे, जहां बनियापुर थाना ने जानकारी दी कि शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है. समाचार प्रेषण तक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.

लूट के लिए नहीं पुरानी रंजिश के लिए की गई हत्या
गोपालगंज निवासी टेंपो चालक मुन्ना ठाकुर की छपरा के बनियापुर में हत्या लूट के लिए नहीं किसी पुरानी रंजिश को लेकर की गई है. क्योंकि जिस टेंपो को रिजर्व कर हत्यारे छपरा लाए थे, उन लोगों ने उसी टेंपो में उसके गले में काले रंग का गमछा से फंदा बना कर दबाया और चाकू से घोंप कर उसकी हत्या की है. हत्या के बाद उसका शव बनियापुर थाना अंतर्गत पिठोरी नहर के समीप टेंपो से ही बरामद किया गया और उसके पॉकेट में उसका पर्स और रुपया बिल्कुल सलामत था. अब पुलिस की निगाहें टेंपो रिजर्व का लाने वाले उन लोगों पर है टिकी है, जिनके द्वारा इस घटना को कारित किया गया है. वही घर वाले भी फिलहाल इस घटना के विषय में कुछ भी बतलाने से परहेज कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह टेंपो रिजर्व कर छपरा ले जाने के विषय में घर पर जानकारी दिया था.

![]()

