सड़क हादसे में बैंक कैशियर की मौ’त ; परिवार में मा’तम

सड़क हादसे में बैंक कैशियर की मौ’त ; परिवार में मा’तम

CHHAPRA DESK – सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में बैंक कैशियर की मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. मृत कैशियर जिले के भेल्दी थाने के गोसी छपरा गांव निवासी 60 वर्षीय विशंभर दूबे बताये गये हैं‌. मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी थाने के गोसी छपरा गांव के विशंभर दूबे मोथहा रामपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया से ड्यूटी कर बाइक से घर लौट रहे थे.

वह मढ़ौरा थाने के रसूलपुर-शिवगंज सड़क पर टेहटी पुल के समीप पहुंचे कि दूसरे बाइक सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद बाइक चालक फरार हो गया. वहीं सड़क पर मूर्छित पड़े बैंक कैशियर को लोगों ने इलाज के लिए गड़खा के एक नीजि क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने चिंताजनक स्थिति में पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं परिजन उनका उपचार पटना के एक नीजि क्लिनिक में ले गये,

जहां इलाज के दौरान बैंक कैशियर की मौत हो गई. उनकी मृत्यु के बाद घर पर शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पत्नी सावित्री देवी अपने पति के शव से लिपटकर रो रही थी. वहीं पुत्र सुधांशु दूबे, केशव दूबे, विकास दूबे, राजकुमार दूबे, अरूण दूबे, पुत्री ममता देवी का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया.

Loading

35
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़