पटना में युवक की गोली मार’कर ह’त्या ; उसके पिता पर भी हुआ था जानलेवा हमला

पटना में युवक की गोली मार’कर ह’त्या ; उसके पिता पर भी हुआ था जानलेवा हमला

CHHAPRA DESK- राजधानी पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान पटना के इब्राहिमपुर गांव निवासी अनिल शर्मा के पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना उस वक्त हुई जब युवक अपने घर से कुछ दूरी पर बाहर निकाला था.

जहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने घेर कर गोली मार दी. हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है. लोगों का कहना है कि पूर्व में मृत युवक के पिता अनिल शर्मा के ऊपर जानलेवा हमला हो चुका था. फिलहाल गांव में बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद है.

इस मामले में नौबतपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार के बाद बताया गया है कि हत्या का कारण क्या है. अभी इसके बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है. पुलिस की मानें तो इलाके में नाकेबंदी कर दी गयी है. अपराधियों की पहचान को लेकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद इलाके के लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना था कि आये दिन अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं और पुलिस कुछ भी नहीं कर पा रही है.

Loading

78
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़