सारण जिले में क्राइम कंट्रोल को लेकर एसपी ने की क्राइम मीटिंग ; पुलिस पदाधिकारियों को दिया निर्देश

सारण जिले में क्राइम कंट्रोल को लेकर एसपी ने की क्राइम मीटिंग ; पुलिस पदाधिकारियों को दिया निर्देश

CHHAPRA DESK – सारण जिले में बढे अपराध पर नियंत्रण को लेकर सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला के द्वारा समाहरणालय सभागार में क्राइम मीटिंग किया गया. क्राइम मीटिंग में एसपी के द्वारा सभी पुलिस पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि हर हाल में क्राइम कंट्रोल होना चाहिए. जिसके लिए सभी वारंटियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा जाए. इसके साथ ही लंबित कांडो के निष्पादन को लेकर उन्होंने विशेष हिदाययत दी.

उन्होंने कहा कि बेहतर पुलिसिंग के लिए पुलिस को पब्लिक फ्रेंडली भी बनना पड़ेगा ताकि आम जनमानस में पुलिस का विश्वास बढ़े और पब्लिक का सहयोग मिल सके. कार्य में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. एसपी ने अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु सभी पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.

वही छठ पर्व को लेकर जिले में विशेष तौर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने एवं गस्ती को तेज करने का निर्देश दिया गया. जिसे की छठ पूजा के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हो. वही क्राइम मीटिंग के उपरांत एसपी ने पुलिस केंद्र में पुलिस सभा का आयोजन किया. जिसमे विभिन्न रैंक के पुलिस कर्मियों द्वारा अपनी समस्याओं से उनको अवगत कराया गया. क्राइम मीटिंग में जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल पुलिस निरीक्षक, जिले के सभी थानाध्यक्ष, ओपी प्रभारी मौजूद रहे.

Loading

69
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़