CHHAPRA DESK – छठ पर्व को लेकर घर में तैयारी चल रही थी. छठी मैया के गीत बज रहे थे. लेकिन, किसे पता था कि एक घंटे बाद उस घर में चीखने-चिल्लाने की आवाज निकलने लगेगी. साइकिल सवार अधेड़ की मौत के बाद परिवार वालों का रो-रो कर हाल बेहाल है. परिवार के कमाऊ सदस्य के चले जाने के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. घटना छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत करिंगा गांव स्थित गोवर्धन दास पोखरा के समीप की है. जहां शहर के एक ब्याहुत स्टोर पर नौकरी करने के बाद सुनील साइकिल से घर लौट रहा था,
तभी अनियंत्रित स्कार्पियो चालक ने उसकी साइकिल में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. जिसके कारण वह लहुलुहान सड़क पर पड़ा था. तभी, 112 डायल की गस्ती वाहन उधर पहुंची और उसे उठाकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. जिसके बाद मृत युवक की पहचान छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत करिंगा मुसेहरी गांव निवासी स्वर्गीय रामप्रवेश साह के 45 वर्ष के पुत्र सुनील गुप्ता के रूप में की गई. सूचना के बाद परिवार वाले रोते-पीटते छपरा सदर अस्पताल पहुंचे.
वहीं सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. वहीं रात्रि होने के कारण शव का पोस्टमार्टम अगले दिन कराए जाने को लेकर सुरक्षित रखा गया है. सदर अस्पताल में पहुंचे परिवार वालों ने बताया कि वह शहर में ब्याहुत स्टोर पर नौकरी करता था. घर में छठ व्रत को लेकर वह कुछ सामान खरीद कर साइकिल से घर जा रहा था. तभी गांव के समीप ही अनियंत्रित स्कॉर्पियो वाले ने उसकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया और उसे रौंदते हुए भाग निकला. जिसके कारण उनकी मौत हुई है. इस घटना के बाद परिवार वालों में मातम छाया हुआ है.