अ’पहृत एमआर मनीष श्रीवास्तव को गोपालगंज पुलिस ने लखनऊ से किया सकुशल बरामद

अ’पहृत एमआर मनीष श्रीवास्तव को गोपालगंज पुलिस ने लखनऊ से किया सकुशल बरामद

GOPALGANJ DESK – एमआर मनीष श्रीवास्तव के अपहरण मामले में गोपालगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना पुलिस ने यूपी के लखनऊ से मनीष श्रीवास्तव को सकुशल बरामद कर लिया है. बता दें कि बीते 16 नवंबर को एमआर मनीष श्रीवास्तव का अपहरण हुआ था.

गोपालगंज एसपी के निर्देश पर साइबर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी साक्षी राय और पुलिस की टीम ने कारवाई कर उसे लखनऊ से बरामद किया है. प्रेस वार्ता के दौरान साइबर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी साक्षी राय ने बताया कि अपहरण की प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी. उसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर गठित टीम के द्वारा सकुशल बरामदगी की गई है.

Loading

55
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़