पेट्रोल पंप लू’टकांड में शामिल तीन अ’पराधी ह’थियार के साथ गि’रफ्तार

पेट्रोल पंप लू’टकांड में शामिल तीन अ’पराधी ह’थियार के साथ गि’रफ्तार

VAISHALI DESK – बिहार के वैशाली जिला अंतर्गत महुआ थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में हुए एक पेट्रोल पंप से ₹1.25 लाख के लूट मामले का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए तीन अपराधियों को नकद एवं हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. बताते चलें कि फुलवरिया गांव स्थित पेट्रोल पंप पर 22 नवंबर को सुबह पांच बजकर दस मिनट पर तीन अपराधी आए और वहां उपस्थित कर्मचारी को हथियार का भय दिखाकर गल्ला से करीब ₹1.25 लाख लूट लिए थे. इससे पहले कि आस पास के लोग जमा हो पाते तीनों अपराधी मौके से फरार हो गए थे.

 

जिसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गाय. टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी अनुसंधान के जरिए त्वरित कार्रवाई करते हुए महज चौबीस घंटे में तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में विशाल कुमार, अमन कुमार और निखिल कुमार शामिल है. तीनों अपराधी महुआ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, एक कारतूस, एक चाकू, एक मोबाइल फोन और लूटी गई राशि में से 14650 रुपए बरामद किए गए हैं.

 

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़