बिहार को मिले हथकड़ी वाले गुरुजी : हाथ में हथकड़ी लगाए एक दारोगा और चार पुलिस वालों के साथ नियुक्ति पत्र लेने पहुंचे

बिहार को मिले हथकड़ी वाले गुरुजी : हाथ में हथकड़ी लगाए एक दारोगा और चार पुलिस वालों के साथ नियुक्ति पत्र लेने पहुंचे

SAHRASHA DESK – हाथ में हथकड़ी लगाए एक दारोगा और चार पुलिस वालों के साथ नियुक्ति पत्र लेने सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड शिक्षा कार्यालय पहुंचे एक शख्स को देखकर सभी दंग रह गए. प्रखंड शिक्षा कार्यालय में बीईओ भी देखते रह गए. भटौनी पंचायत निवासी चंदन शर्मा को नियुक्ति पत्र देने से पहले तो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने इनकार कर दिया. बाद में कोर्ट के आदेश पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रंजन शर्मा ने नियुक्ति पत्र दे दिया. बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा वह पास कर गया था. नियुक्ति पत्र लेने के बाद उसे धनुपरा पंचायत स्थित मध्य विद्यालय सिमरटोका (धनुपुरा पंचायत) में योगदान करना था. मगर, साथ में आए दारोगा ने मिडिल स्कूल सिमरटोका में जॉइनिंग के लिए ले जाने से इनकार कर दिया. ऐसे में नियुक्ति पत्र मिलने के बाद भी चंदन शर्मा विद्यालय में योगदान नहीं दे सका.

सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग का है आरोप

चंदन शर्मा को सहरसा पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. उस पर 420 सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज है. वो मंडल कारा सहरसा में बंद है. चंदन शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने के बाद सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग कराने के आरोप में गिरफ्तार हुआ था. आरोपी चंदन शर्मा के जेल में रहते हुए शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आ गया, जिसमें वो पास हो गया. बीईओ ने रंजन शर्मा ने कहा कि मेरा काम नियुक्ति पत्र देना था, वो मैंने कर दिया. जहां तक स्कूल में सेवा देने की बात है तो वो संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक का मामला है.

Loading

54
E-paper चटपटी खबरें ब्रेकिंग न्यूज़ शिक्षा