CHHAPRA DESK – सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुबारकपुर गांव के मुखिया पति हरेंद्र राय की हत्या मामले में वांटेड हत्याभियुक्त सिवान निवासी दिनेश उर्फ लाली यादव को STF एसटीएफ की टीम ने पटना से दबोचने में सफलता हासिल किया है. सारण पुलिस उसे उक्त हत्या कांड सहित दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों में ढूंढ रही थी. गिरफ्तार लाली यादव सिवान जिले के सिसवन थाना अंतर्गत चैनपुर गांव निवासी है. जिसके खिलाफ सर्वाधिक मामले सिसवन थाना में ही दर्ज है. उसके खिलाफ सिसवन थाना के अलावे हुसैन गंज थाना, मांझी थाना, दाउदपुर थाना, बनियापुर थाना, दुरौधा थाना व महाराजगंज थाना सहित अन्य थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं.
विदित हो कि बीते 4 जून को जिले के मांझी थाना अंतर्गत मुबारकपुर गांव में मुबारकपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सह मुखिया पति पति हरेन्द्र राय को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी थी. अपराधियों ने उनके घर से कुछ कदम की दूरी पर ही इस घटना को अंजाम दिया है. गोली उनके पेट में लगी थी. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें एकमा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई थी.