गोपालगंज पुलिस ने दो लू’टकांड का सफल उद्वेदन कर पांच अ’पराधियों को लू’ट का माल के साथ किया गि’रफ्तार

गोपालगंज पुलिस ने दो लू’टकांड का सफल उद्वेदन कर पांच अ’पराधियों को लू’ट का माल के साथ किया गि’रफ्तार

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला पुलिस ने दो कांडो का कुछ घंटे में ही सफल उद्भेदन कर पांच अपराधियों को लूट का माल के साथ गिरफ्तार किया है. जिले के थावे थाना अन्तर्गत बीती रात्रि तीन अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा थावे मीरगंज मुख्य सडक भवन भट्ठा के समीप सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचिया गांव निवासी पास छदू सहनी के पुत्र सोनू कुमार का मोबाइल एवं पैसा छीन लिया था. जिस संबंध में थावे थाना कांड सं० 356/23 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए 02 घंटे में घटना को अंजाम देने वाले

तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा उसके पास से लूटा हुआ मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई. गिरफ्तार अभियुक्तों में जिले के थावे थाना क्षेत्र के कानपुर अजमत गांव निवासी दीनबंधु शर्मा, मंजीत सिंह उर्फ नागमणि सिंह एवं संदीप शर्मा शामिल हैं. वहीं गोपालगंज जिला के कटेया थाना अंतर्गत दुबबलिया नहर पर तीन अज्ञात अपराधकमी द्वारा 29 को रात्रि किले के कटेया थाना क्षेत्र के बगहवा गांव निवासी विश्वनाथ साह के पुत्र मनोज कुमार साह का मोबाइल और पैसा छीन लिया था.

 

जिस संबंध में कटेया थाना कांड सं0 507/23 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. पुलिस द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से लूटी गई मोबाईल बरामद किया गया है. शेष एक अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है. गिरफ्तार अभियुक्तों में कटेया थाना क्षेत्र के पकओहवआ गांव निवासी इरफान अंसारी एवं असगर अंसारी शामिल हैं.

Loading

54
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़