हो-हंगामा के बाद अपहृत शंभू राय को पुलिस ने किया सकुशल बरामद ; जांच जारी

हो-हंगामा के बाद अपहृत शंभू राय को पुलिस ने किया सकुशल बरामद ; जांच जारी

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के दरियापुर थाना अंतर्गत बिसाही गांव निवासी अपहृत शंभू राय को पुलिस ने बीते दिन थाना पर हो-हंगामा के बाद बरामद कर लिया है. दरियापुर थाना क्षेत्र के बड़की बिसाही गांव निवासी स्वर्गीय मदन राय के पुत्र शंभू राय का बदमाशों के द्वारा उस समय अपहरण कर लिया गया था जब वह स्थानीय थाना क्षेत्र के हरना गांव स्थित विद्यालय में बच्चों को उतारकर घर जा रहे थे. इस घटना के बाद परिवार वाले और ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे और दरियापुर थाना का घेराव कर प्रदर्शन करने लगे थे.

जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और देर रात तक अपहृत शंभू राय को सकुशल बरामद कर उन्हें परिवार वालों को सौंप दिया. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगल ने बताया कि शंभू राय के अपहरण मामले में पुलिस ने कांड संख्या -790/23 दर्ज कर कार्रवाई में उसे सकुशल बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस अपहर्ताओं की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है. विदित हो कि सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिसाही गांव के ग्रामीणों ने शंभू राय के अपहरण से नाराज होकर दरियापुर थाना पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर थाना पर भी बवाल काटा था.

जहां पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई थी. पीड़ित परिवार वालों का कहना था कि पुलिस से बरामदगी का बात कहने पर पुलिस भड़क जा रही है और डांट कर भगा दे रही है. जिसके बाद दरियापुर थाना अध्यक्ष किशोरी चौधरी के द्वारा अपहृत की शीघ्र बरामदगी को लेकर आश्वासन दिया था तब जाकर मामला शांत हुआ था.

Loading

69
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़