ग’ला दबाकर ह’त्या के बाद सड़क किनारे फेंके गये श’व को पुलिस ने किया बरामद

ग’ला दबाकर ह’त्या के बाद सड़क किनारे फेंके गये श’व को पुलिस ने किया बरामद

PATNA DESK –  राजधानी पटना के पालीगंज अनुमंडल में एक युवक की गला दबाकर हत्या के बाद फेंके गए शव को पुलिस ने सड़क किनारे से बरामद कर लिया है. इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मृतक के शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान मिले हैं. आशंका जाहिर की जा रही है कि युवक की गला दबाकर हत्या की गई और शव सड़क किनारे फेंक दिया गया है. मृतक की पहचान सिगोड़ी थाना क्षेत्र के चंदौस गांव निवासी प्रेमचंद चौधरी के 35 वर्षीय पुत्र संजय कुमार चौधरी के रूप में की गई है.वहीं अक्रोशित लोगों ने हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस के खिलाफ हंगामा करना शुरू कर दिया.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. परिजनों के अनुसार संजय कुमार चौधरी पढ़ने में काफी तेज था. हालांकि कुछ दिनों पूर्व उसका दिमागी संतुलन बिगड़ गया और वह गांव में पागल की तरह इधर उधर घूमने लगा. संजय का कुछ साल पहले ही शादी हो चुकी है. घटना की पुष्टि करते हुए सिगोढ़ी थानाध्यक्ष ने कहा कि एक युवक का शव सड़क किनारे से बरामद किया गया. मृतक के गल्ले पर निशान हैं. पीड़ित परिवार की ओर से लिखित शिकायत आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Loading

54
Uncategorized