CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भेल्दी थाना अंतर्गत खरीदहा चौक पर विधायक उर्फ किशोर के सिर में गोलीमार कर हत्या का मामला बालू व्यवसाय से जुड़ा हुआ है. छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान जब शव का एक्सरे कराया गया तो गोली उसके सिर के अंदर से बरामद की गई है. पोस्टमार्टम चिकित्सकों की दो सदस्यीय टीम के द्वारा किया गया. किशोर उर्फ विधायक की हत्या के बाद पोस्टमार्टम के दौरान अस्पताल में भी गहमागहमी बढी रही.
वहीं सूत्रों की माने तो हत्या का पूरा मामला बालू कारोबार से जुड़ा हुआ है. किशोर का भी कई भारी वाहन चलवाता है और वह भी बालू व्यवसाय से जुड़ा हुआ है. बालू व्यवसाय में बालू लदे वाहनों को पास करने को लेकर दुश्मनी की बात सामने आ रही है. स्थानीय सूत्रों की माने तो बालू लदे वाहनों को पास करवाने और पकड़वाने का खेल भी वहां पहले से चल रहा था, जिसको लेकर दुश्मनी बतायी जा रही है. जिसमें कुछ लोगों का थाना पर भी आना-जाना था. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है.
इस मामले में मृतक के भाई महावीर ने बताया कि वह इलेक्ट्रॉनिक दुकान के साथ भारी वाहन भी चलवाते थे. हत्या के विषय में अभिज्ञता जाहिर करते हुए उन्होंने बताया कि इस विषय में उन्हें कोई जानकारी प्राप्त नहीं है कि किससे दुश्मनी थी. उन्होंने बताया कि हत्या करने पहुंचे अपराधी मुंह बांधे हुए थे. वही समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे भेल्दी थाना अध्यक्ष मामले की जांच में जुटे हुए हैं. हालांकि इस मामले में थाना प्रभारी ने भी कुछ भी बताने से इनकार किया है.