सारण डीएम के नाम से फ’र्जी fb एकाउंट बनाकर ठ’गी का प्रयास ; ₹63 हजार बारकोड पर मंगाने के बाद लाखों का सामान भेजने का दिया लालच

सारण डीएम के नाम से फ’र्जी fb एकाउंट बनाकर ठ’गी का प्रयास ; ₹63 हजार बारकोड पर मंगाने के बाद लाखों का सामान भेजने का दिया लालच

CHHAPRA DESK – सारण डीएम अमन समीर का फर्जी facebook id बनाकर ठगी करने के प्रयास का एक मामला जिले से सामने आया है. जहां छपरा नगर क्षेत्र के वार्ड पार्षद के पति सह न्याय फाइटिंग फॉर द पीपुल संस्था के सचिव मो सुल्तान इद्रीसी को ही ठगने का प्रयास किया गया है. इस मामले में सुल्तान इद्रीसी ने सारण डीएम को पत्र लिखकर उनके नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी एकाउंट चलाने की शिकायत की है. मो इद्रीसी ने बताया कि 9 दिसंबर को सुबह 8.04 में डीएम अमन समीर के नाम से बने एकाउंट द्वारा उनके मैसेंजर पर मैसेज कर के उनका नम्बर मांगा गया.

नंबर दिए जाने पर पुनः मैसेंजर पर बताया गया कि एक रिटायर्ड सीआरपीएफ का अफसर उसे कॉल करेगा. वह उनका काफी करीबी का दोस्त है. उसका ट्रांसफर होने की वजह से उसे फर्नीचर और इलेक्ट्रोनिक समान बेचना है. इद्रीसी ने बताया कि उसके बाद फिर 7852980921 नंबर से वॉट्सएप पर एक मैसेज आया जिसमें खुद को संतोष कुमार बता कर कुछ फर्नीचर और इलेक्ट्रोनिक समान का पिक्चर भेज कर टोटल समान 63000 रूपए में देने की बात कही गई. इस मामले में सुल्तान इद्रीसी के द्वारा सारण डीएम के साथ एसपी को भी मेल पर इस घटना की सूचना दी गई है. वही इस मामले के प्रकाश में आने के बाद जिले में यह चर्चा का विषय बना हुआ है.

Loading

54
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़