GOPALGANJ DESK गोपालगंज जिला के विशंभरपुर थाना की पुलिस ने बाइक में छुपा कर शराब ले जा रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से करीब एक सौ पीस बंटी बबली शराब बरामद की गई है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के विशंभरपुर गांव निवासी स्वर्गीय बिपत गोंड़ के पुत्र नरेश गोंड़ के रूप में की गई है. वह बाइक के सीट एवं बॉडी के अंदर अंग्रेजी शराब की बोतल छुपा कर ले जा रहा था.
इस मामले में बिशनपुर विशंभरपुर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बाइक से शराब की तस्करी की जा रही है. इस सूचना के बाद जब सड़क मार्ग पर अभियान चला कर बाइक को रोककर तलाशी ली तो बाइक में छुपा कर शराब की तस्करी का मामला सामने आया. उस दौरान शराब तस्कर पुलिस को देखते ही बाइक छोड़कर भाग निकलने में सफल रहा. जिसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.