CHHAPRA DESK – सारण जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक युवती की हत्या कर उसके शव को जलाने का प्रयास किया गया. हालांकि उसका शव 90 फीसदी झुलस चुका है. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि युवती के साथ दुष्कर्म किए जाने के बाद उसकी हत्या कर साक्ष्य को छुपाने के लिए शव को जला दिया गया है. मृत युवती की उम्र करीब 22 वर्ष बताई जा रही है.
उसका शव जिले के दिघवारा थाना अंतर्गत बस्ती जलाल गांव स्थित मही नदी के बांध से बरामद किया गया है. सूचना के बाद दिघवारा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. वहीं पुलिस शव की पहचान को लेकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बता दें कि युवती के बाएं हाथ में मौली बंधी हुई थी और कनिष्ठ उंगली में एक अंगूठी भी था. वह पीले रंग की लेगिज पहनी हुई थी.
दुष्कर्म की आशंका के मद्देनजर बिसरा किया गया रिजर्व
छपरा सदर अस्पताल में युवती के शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद बिसरा रिजर्व किया गया है. क्योंकि दुष्कर्म की आशंका के मद्देनजर बिसरा को एफ एस एल भेजा जाएगा. जिससे कि हत्या के भी विभिन्न पहलुओं की जानकारी हो सके. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो सकेगा की युवती की हत्या कर जलाने से पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया था या नहीं. लेकिन इस आशंका के मद्देनजर बिसरा रिजर्व किया गया है.
रेलवे लाइन से अज्ञात युवक का शव बरामद
वहीं दूसरी घटना में छपरा-सोनपुर रेलखंड स्थित शीतलपुर रेलवे स्टेशन के समीप से एक अज्ञात अधेड़ का शव पुलिस ने बरामद किया है. सूचना के बाद सोनपुर रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है. उसका शव शीतलपुर रेलवे स्टेशन से करीब 600 मी पश्चिम अपलाइन के बगल से बरामद किया गया है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है. वह लाल रंग का टी-शर्ट और लोअर पहने था.