SIWAN DESK – सिवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीबाड़ी गांव स्थित तालाब से दो दिनों से लापता युवक का शव बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के बाद पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेजा. इस मामले में थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उसके बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
बता दें कि सिवान के दरौंदा थाना क्षेत्र के रानीबाड़ी गांव निवासी धनंजय सिंह का पुत्र प्रियांशु कुमार शनिवार की शाम महाराजगंज में सामान लाने के लिए घर से गया था लेकिन शाम तक वह घर वापस नहीं लौटा. परिजनों ने फोन किया तो फोन भी बंद बताने लगा. उसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी ही थी कि रविवार को रुकुन्दीपुर के पास एक तालाब में एक शव मिलने की सूचना मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर उसकी पहचान कराई. जिसके बाद पता चला कि दो दिन पहले महाराजगंज से जो युवक गायब हुए था, यह उसी की लाश है.
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान दरौंदा थाना क्षेत्र के रानीबाड़ी गांव निवासी धनजंय सिंह के लापता पुत्र प्रियांशु कुमार के रूप में हुई. उसके बाद तुरंत इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई. परिजन मौके पर पहुंचते ही शव देख पहचान के बाद रोने-पीटने लगे. मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि प्रियांशु की हत्या कर शव को फेंका गया है. पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उसके बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.