CHHAPRA DESK – पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री तेजप्रताप यादव ने सोनपुर मेला में वन विभाग के शिविर एवं प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन फीता काट कर किया. जिसके बाद उनके द्वारा पौधारोपण किया गया. वहीं उनके द्वारा ‘बर्ड्स ऑफ सारण’ पुस्तक का विमोचन भी किया गया. जिसमे सारण जिला के अंतर्गत पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के पक्षियों के चित्र एवं उससे संबंधित विवरण अंकित है. बता दें कि सोनपुर मेला के प्रदर्शनी क्षेत्र में विभाग की ओर से प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है.
इस वर्ष विभागीय प्रदर्शनी में कृषि-वानिकी योजना पर विशेष फोकस किया गया है. जिसमें कृषि वानिकी के महत्व को दर्शाते हुए आम जनता को योजनाओ का लाभ लेने हेतु प्रचार-प्रसार किया गया है. प्रदर्शनी में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में चल रहे मुख्य कार्यो के प्रचार-प्रसार हेतु पोस्टर एवं बैनर लगाया गया है. वन्यप्राणियों के संरक्षण के लिए आम जनता के बीच जागरूकता पैदा करने हेतु प्रदर्शनी में वन्यजीव का मॉडल का प्रदर्शनी किया गया है.
मंत्री श्री यादव के द्वारा सोनपुर मेला में वन विभाग शिविर में पौधारोपण किया गया. उक्त अवसर पर वन विभाग के उच्चाधिकारी एन0 जवाहर, प्रधान मुख्य वन संरक्षक ए0 के0 द्विवेदी, क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक, मुजफ्फरपुर सुधीर कुमार, मुख्य वन संरक्षक रामसुन्दर एम, वन प्रमण्डल पदाधिकारी, सारण सुषमा कुमारी वन क्षेत्र पदाधिकारी, दिघवारा, वनपाल, वनरक्षी, एवं अन्य वनकर्मी के साथ-साथ गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे.