CHHAPRA DESK – सारण जिले के दाउदपुर थाना अंतर्गत जमनापुरा गांव में खेत से सब्जी पौधा उखाड़ने और जमीन हड़पने को लेकर पट्टीदारों ने एक युवक को लाठी डंडे से पीट कर हाथ तोड़ दिया. वही चाकू से भी उसके ऊपर जानलेवा हमला किया गया. लेकिन चाकू पकड़ने के कारण उनके हाथ की उंगलिया कट गई और शोर मचाने पर उनकी जान बची. जख्मी युवक जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के जमनपुरा गांव निवासी वर्मा सिंह के 35 वर्ष के पुत्र कमलेंद्र कुमार सिंह बताए गए हैं.
जख्मी हालत में उन्हें एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से उन्हें छपरा सदर स्थल रेफर किया गया. लेकिन छपरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया है. जख्मी कमलेंद्र सिंह ने बताया कि उनके द्वारा खेत में घेंवरा का फसल लगाया गया है, जिसे पट्टीदारों ने जानबूझकर उखाड़ दिया. जिसको लेकर उनके द्वारा मना किया गया था. आज सुबह वह खेत पर गए थे,
जहां उन लोगों ने उन्हें पकड़ कर लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया और उनका दाहिना हाथ तोड़ दिया. जिसके बाद वह खेत में चीखने- चिल्लाने लगे. वहीं उनके उपर चाकू से जानलेवा हमला किया गया. लेकिन उन्होंने चाकू पकड़ लिया और चीखने-चिल्लाने पर वह लोग भाग गये. उस दौरान उनके उनके बाएं हाथ की उंगलियां कट गई. वही जख्मी की पत्नी रिंकू देवी और पुत्री पूजा कुमारी ने बताया कि उनके पट्टीदार उपेंद्र सिंह उनका पुत्र राहुल सिंह और दीपक सिंह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उनकी जमीन हड़पना चाहते हैं.
वे लुक दबंग की स्कीम के हैं तिलोक दबंग किस्म के हैं. जानबूझकर बात-बात पर लड़ाई झगड़ा करते रहते हैं. उनके डर के मारे वह लोग कुछ बोलते नहीं है. आज उनके द्वारा इस घटना की सूचना दाउदपुर थाना अध्यक्ष को दी गई है और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन भी दिया जा रहा है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.